On behalf of the Grand Alliance in Bihar elections, Chief Ministerial candidate and RJD leader Tejashwi Yadav and former Congress President Rahul Gandhi jointly addressed the election meeting in Bihar for the first time. In his address, Rahul Gandhi said that you should not lie to the Biharis, Modi ji, explain to the Biharis how much employment you have given. Apart from this, demonetisation, GST and agriculture law also surrounded the Modi government.
बिहार चुनावों में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार बिहार में संयुक्त रूप से चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि बिहारियों से झूठ मत बोलिए आप मोदी जी, बिहारियों को ये समझाइए कि कितना रोजगार आपने दिया है. इसके अलावा नोटबंदी, GST और कृषि कानून पर भी मोदी सरकार को घेरा.
#BiharElection2020 #RahulGandhi #oneindiahindi